दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Gold Silver price : सोने से आगे निकली चांदी की चमक, जानें क्या हैं रेट - भारतीय सर्राफा बाजार

सोने और चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही, हालांकि यह लोगों के जेब को जरूर ढीली कर देगी. ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी की डिमांड बढ़ने से इसकी चमक बढ़ते ही जा रही है. यह अपने ऑलटाइम हाई- प्राइस पर पहुंच गई है. जिसका असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

Gold Silver price
सोना चांदी की कीमत

By

Published : Apr 5, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की डिमांड बढ़ने से इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों कीमती धातुएं अपने उच्च स्तरीय कीमत को छू रही हैं. सोना एक बार फिर 61,000 के ऊपर के भाव को छू रहा है तो वहीं, चांदी भी 75,000 रुपये के पार निकल गया है. इस तरह ये अपने ऑलटाइम हाई प्राइस पर ट्रेड कर रहा है.

एमसीएक्स पर सोने- चांदी का भाव :कमोडिटी एक्सचेंज MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोने और चांदी दोनों हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सोना 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. इसने आज 61,113 रुपये का हाई बनाया है और नीचे की तरफ 60, 958 रुपये का स्तर छुआ है. सोने में कारोबार की शुरुआत तो 61,024 रुपये पर हुई थी और इस समय ये 130 रुपये या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के लिए हैं.

चांदी की कीमत : MCX पर चांदी के रेट 412 रुपये या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 75,030 रुपये पर प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. यानी यह अपने 400 रुपये के ज्यादा उछलकर कर कारोबार कर रहा है. आज इसने ऊपर की तरफ 75,175 रुपये प्रति किलो और नीचे की तरफ 74,904 रुपये का लो लेवल बनाया था. चांदी की ये प्राइस इसके मई वायदा के लिए हैं.

रिटेल बाजार में सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल :रिटेल बाजार में भी सोना और चांदी जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. कई बडे़ शहरों में यह 60,000 से ऊपर में कारोबार कर रहा है तो वहीं, चांदी भी कुछ शहरों में 80,000 का आकड़ा पार कर गया है. आइए देश के चार प्रमुख शहरों में इनकी कीमत के बारे में जानते हैं.

शहरों के नाम सोना का भाव (24 कैरेट) चांदी की कीमत
दिल्ली 61510 रुपये प्रति 10 ग्राम 80,700 रुपये प्रति किलो
मुंबई 61360 रुपये प्रति 10 ग्राम 77,090 रुपये प्रति किलो
कोलकाता 61360 रुपये प्रति 10 ग्राम 80,700 रुपये प्रति किलो
चेन्नई 62070 रुपये प्रति 10 ग्राम 77,090 रुपये प्रति किलो

पढ़ें :विविध निवेश के लिए गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ उम्दा विकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details