दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कभी बासमती चावल के दाम के बराबर थी सोने की कीमत, जानें आज क्या हैं भाव - Dhanteras 2023 Muhurat

भारतीय परंपरा के मुताबिक धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसके वजह से ही सोने की कीमत साल-दर-साल लगातार बढ़ते जा रही है. जानें बीते सालों में क्या थे भाव. पढ़ें पूरी खबर...(Gold prices, Financial Services, gold prices shoot up, Unique Ways To Buy, Invest In Gold, festive season, buying gold jewellery, Gold Savings Schemes, gold schemes, Dhanteras 2023)

Dhanteras 2023
धनतेरस 2023धनतेरस 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: महंगाई तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बाद से हर चीजों के दाम में इजाफा देखने को मिला है. 64 साल पहले देश में सोने का भाव 1 किलो बासमती चावल की कीमत के बराबर था. सोने का अपना अलग ही आकर्षण है क्योंकि यह न केवल आभूषण है बल्कि निवेश के लिए सबसे सेफ माना जाता है. हालांकि, भारतीय परंपरा के मुताबिक धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस शुभ निवेश से लोगों को मिलने वाली खुशी को मापना मुश्किल है, लेकिन रिटर्न की मात्रा निर्धारित की जा सकती है. इस दिन घर में सोना, चांदी, बर्तन से लेकर कई और समान खरीदे जाते है. इसलिए भारत में सबसे ज्यादा लोग सोना खरीदते है.

धनतेरस 2023

गोल्ड निवेश के लिए सबसे सेफ माना जाता है. सोना में निवेश करने से जोखिम का डर कम रहता है. लोगों की बढ़ती डिमांड के वजह से सोना की कीमत साल-दर-साल लगातार बढ़ते जा रही है. इस साल धनतेरस पर सोने की कीमत कमोडिटी मार्केट एमसीएक्स में 60,742 रुपये है. बढ़ती मांग के वजह से बीते 5 सालों से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इस बार धनतेरस पर सोने की कीमत 24 कैरेट यानी की 10 ग्राम 61 हजार रुपये का है. फेस्टिव सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके वजह से सोना की कीमतों में उछाल बरकरार रहने की उम्मीद है.

धनतेरस 2023

आजादी के समय रेट
आजादी के साल 1947 में सोने की कीमत 88.62 रुपये थी. वहीं, साल 1960 में 112 रुपये प्रति तोला सोना (10 ग्राम) मिलता था. इसके बाद साल 1970 में सोने की औसत मुल्य 184 रुपये तक जा पहुंची थी. साल 1980 में सोने की कीमत 1330 रुपये हो गया था. साल 1990 में सोने का भाव 3,200 के पार पहुंच गया था. साल 2000 में गोल्ड का रेट 4,400 पर जा पहुंचा था.

धनतेरस 2023

बीते कुछ सालों में गोल्ड के रेट को देखे तो-

  • साल 2016 में धनतेरस के दिन 24 कैरेट सोना की कीमत 29,900 रुपये के करीब था.
  • साल 2017 में धनतेरस के रोज गोल्ड का रेट मामूली गिरावट के बाद 29,600 रुपये था.
  • इसके बाद साल 2018 में धनतेरस के दिन सोना 32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.
  • वहीं, साल 2019 में सोना का भाव 38,200 रुपये था.
  • साल 2020 में कोरोना के बीच सोना का कीमत 51,000 पर पहुंच गया था. इस साल सोने के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था.
    धनतेरस 2023
  • साल 2021 में धनतेरस के दिन सोना 2020 के मुकाबले सस्ता था. सोना का भाव 2021 में 47,650 रुपये थे.
  • साल 2022 में धनतेरस के दिन सोने का भाव 50,000 रुपये पहुंच गया था.

पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने की कीमत 20 फीसदी बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 10, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details