नई दिल्ली: भारतीय बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. सोने के भाव में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है, भारत में शादी सीजन का शुरू होना. शादी सीजन के दौरान सोने-चांदी की मांग भारतीय बाजार में दोगूनी हो जाती है.
पिछले कारोबार में पीली धातु 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही है. वहीं, विदेशी बाजारों में सोना और चांदी क्रमश- 1,999 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट सहित विभिन्न कारकों के कारण सोने में लगातार दूसरे दिन बढ़त रही. इस बीच वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 19 रुपये बढ़कर 61,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर बाजार में चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 81 रुपये गिरकर 73,223 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.