दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना 321 रुपये टूटा, चांदी में 874 रुपये की गिरावट - Gold Lower by Rs 321 Silver Tanks Rs 874

वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 321 रुपये टूटकर 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold breaks down in silver
सोना टूटा चांदी में गिरावट

By

Published : Jun 13, 2022, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 321 रुपये टूटकर 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी का भाव भी 874 रुपये के नुकसान से 60,745 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,619 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,858 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 21.54 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.70 प्रतिशत नीचे था. डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से सोने की कीमतों पर दबाव था.'

ये भी पढ़ें - सेंसेक्स 94 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में, चांदी में 850 रुपये की उछाल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details