दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना 408 रुपये टूटा, चांदी में 594 रुपये की गिरावट - Gold declines Rs 408 silver drops Rs 594

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold breaks, silver declines
सोना टूटा, चांदी में गिरावट

By

Published : Nov 21, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 594 रुपये के नुकसान से 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी नुकसान के साथ 20.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, 'डॉलर सूचकांक में बढ़त से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना नुकसान में था. बाजार भागीदारों को फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति रुख पर कुछ नए संकेतकों का इंतजार है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details