नई दिल्ली: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना के 600 से अधिक फ्लैट बेच दिए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित अपनी परियोजना गोदरेज एरिस्टोक्रेट में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं.
कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है. हम 2024 में गुरुग्राम में चार नई परियोजनाएं शुरू करने वाले हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि बिक्री के प्राइस के मामले में यह उसका अब तक का सबसे सफल लॉन्च है. जो पिछली तिमाही में नोएडा में उसके प्रोजेक्ट गोदरेज ट्रॉपिकल आइल में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया है.