दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गुरुग्राम में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2,600 करोड़ रुपये में 600 से ज्यादा फ्लैट बेचे - हरियाणा के गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने नई लक्जरी आवासीय परियोजना के 600 से अधिक फ्लैट बेच दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Godrej Properties, sells over 600 flats in Gurugram. Godrej Properties sells over 600 flats, Godrej Properties Limited)

Godrej Properties
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड

By PTI

Published : Dec 26, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना के 600 से अधिक फ्लैट बेच दिए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित अपनी परियोजना गोदरेज एरिस्टोक्रेट में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं.

कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है. हम 2024 में गुरुग्राम में चार नई परियोजनाएं शुरू करने वाले हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि बिक्री के प्राइस के मामले में यह उसका अब तक का सबसे सफल लॉन्च है. जो पिछली तिमाही में नोएडा में उसके प्रोजेक्ट गोदरेज ट्रॉपिकल आइल में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया है.

बता दें, गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है. अप्रैल-सितंबर 2023-24 के दौरान, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपनी बिक्री बुकिंग में 48 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जो कि 7,288 करोड़ रुपये थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4,929 करोड़ रुपये थी. 7,288 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग में से दिल्ली-एनसीआर बाजार ने 3,186 करोड़ रुपये का योगदान दिया.

पिछले महीने गोदरेज प्रॉपर्टीज की कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई को बताया था कि दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक बड़ा बाजार है. हम मौजूदा और अगली तिमाही के दौरान नोएडा, गुरुग्राम और अशोक विहार, दिल्ली में आवास परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details