नई दिल्ली : संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने 15 मई तक टिकट बुकिंग रोकने की घोषणा की है. इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाने या भविष्य में यात्रा के लिए उनके इस्तेमाल की अनुमति देने पर विचार कर रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे पहले भी कंपनी ने 3 से 5 मई के लिए भी अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दी थी. इसके बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
गो फर्स्ट ने 9 मई तक फ्लाइट की कैंसिल
एयरलाइन गो फर्स्ट ने 9 मई तक अपनी सभी फ्लाइटें कैंसिल कर दी है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर खेद प्रकट किया है. कंपनी ने कहा कि 'हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से 9 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.' बता दें कि डीजीसीए ने गो फर्स्ट को रिफंड की रकम पैसेंजर्स को लौटाने का निर्देश दिया है. रिफंड की रकम लगभग 350 करोड़ रुपये है.