नई दिल्ली : आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब 28 मई तक अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दी है. एयरलाइन ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. कंपनी ने फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित होने वाले लोगों को जल्द रिफंड देने की बात भी कही है. इससे पहले गो फर्स्ट ने 26 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल की हुई थी. हालांकि एयरलाइन जल्द ही दोबारा उड़ान भरने के लिए योजना बना रही थी.
गो फर्स्ट का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब डीजीसीए ने एयरलाइन को पुनरुद्धार का प्लानबताने के लिए 30 दिनों का समय दिया है. डिजीसीए ने Go First को परिचालन विमान बेड़े, रखरखाव- व्यवस्था, पायलेटों और दूसरे कर्मियों की संख्या व उपलब्धता, वर्किंग कैपिटल और दूसरे जरूरी विवरणों के बारे में जानकारी मांगी है. साथ ही Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने एयरलाइन से उसके पट्टेदारों और विक्रेताओं के साथ व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी जानकारी देने का निर्देश दिया है. Go First द्वारा सबमिट की गई पुनरुद्धार योजना के बाद डीजीसीए उसकी निगरानी करेगा.