दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Go first News : गो फर्स्ट की सभी उड़ान 28 तक कैंसिल, यात्रियों को मिलेगा रिफंड - गो फर्स्ट का रिफंड

गो फर्स्ट ने अपनी सभी उड़ानें अब 28 मई तक कैंसिल कर दी है. हालांकि विमानन कंपनी ने फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को रिफंड देने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

Go first News
गो फर्स्ट न्यूज

By

Published : May 26, 2023, 5:18 PM IST

Updated : May 26, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब 28 मई तक अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दी है. एयरलाइन ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. कंपनी ने फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित होने वाले लोगों को जल्द रिफंड देने की बात भी कही है. इससे पहले गो फर्स्ट ने 26 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल की हुई थी. हालांकि एयरलाइन जल्द ही दोबारा उड़ान भरने के लिए योजना बना रही थी.

गो फर्स्ट का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब डीजीसीए ने एयरलाइन को पुनरुद्धार का प्लानबताने के लिए 30 दिनों का समय दिया है. डिजीसीए ने Go First को परिचालन विमान बेड़े, रखरखाव- व्यवस्था, पायलेटों और दूसरे कर्मियों की संख्या व उपलब्धता, वर्किंग कैपिटल और दूसरे जरूरी विवरणों के बारे में जानकारी मांगी है. साथ ही Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने एयरलाइन से उसके पट्टेदारों और विक्रेताओं के साथ व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी जानकारी देने का निर्देश दिया है. Go First द्वारा सबमिट की गई पुनरुद्धार योजना के बाद डीजीसीए उसकी निगरानी करेगा.

गो फर्स्ट ने 2 मई को खुद को दिवाला घोषित करने के लिए NLCT में याचिका दायर की थी. जिसे एनएलसीटी ने स्वीकार कर लिया. लेकिन इस फैसले के खिलाफ गो फर्स्ट के चार लेंडर NCLAT में चलें गए. इस मामले में सुनवाई हुई और 22 मई को एनसीएलएटी ने NLCT के फैसले को बरकरार रखा. फिलहाल इस मुद्दे पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है लेकिन चार पार्टियां ऐसी है, जो Go First एयरलाइन को दिवालिया घोषित करने का विरोध कर रही हैं.

पढ़ें :Go First News : गो फर्स्ट के कर्मचारियों का खुशी से खिला चेहरा, एयरलाइन परिचालन से पहले देगी सैलरी

Last Updated : May 26, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details