नई दिल्ली: वित्तीय संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी है. कंपनी ने सोमवार को ट्विट कर बताया है कि एयरलाइन 22 जून तक उड़ान नहीं भरेगी. यह पहली बार नहीं है जब Go First Airline ने अपनी उड़ानें कैंसिल की है. इससे पहले भी कंपनी कई बार अपनी उड़ानें रद्द कर चुकी है. फ्लाइट्स कैंसिल करने का सिलसिला 3 मई से शुरू हुआ जो अब तक जारी है.
फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे कंपनी ने परिचालन संबंधी कारणों का हवाला दिया है. एयरलाइन ने जारी ट्विट में कहा है कि हमें यह बताते हुए बहुत खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की एयरलाइन 22 जून 2023 तक कैंसिल कर दी गई है. हमारे एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं. हमें यह मालूम है कि उड़ानों के रद्द होने से आपकी यात्रा की प्लानिंग प्रभावित हुई होंगी. हम हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.