दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Go First News: गो फर्स्ट की उड़ान 22 जून तक फिर हुई कैंसिल, एयरलाइन ने बताई ये वजह - गो फर्स्ट की फ्लाइट्स कब शुरू होगी

गो फर्स्ट एयरलाइन ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. कंपनी अब 22 जून तक उड़ान नहीं भरेगी. फ्लाइट कैंसलेशन के पीछे कंपनी ने क्या वजह बताई है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Go First News
गो फर्स्ट न्यूज

By

Published : Jun 19, 2023, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: वित्तीय संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट कैंसिल कर दी है. कंपनी ने सोमवार को ट्विट कर बताया है कि एयरलाइन 22 जून तक उड़ान नहीं भरेगी. यह पहली बार नहीं है जब Go First Airline ने अपनी उड़ानें कैंसिल की है. इससे पहले भी कंपनी कई बार अपनी उड़ानें रद्द कर चुकी है. फ्लाइट्स कैंसिल करने का सिलसिला 3 मई से शुरू हुआ जो अब तक जारी है.

फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे कंपनी ने परिचालन संबंधी कारणों का हवाला दिया है. एयरलाइन ने जारी ट्विट में कहा है कि हमें यह बताते हुए बहुत खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की एयरलाइन 22 जून 2023 तक कैंसिल कर दी गई है. हमारे एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं. हमें यह मालूम है कि उड़ानों के रद्द होने से आपकी यात्रा की प्लानिंग प्रभावित हुई होंगी. हम हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

गो फर्स्ट एयरलाइन ने आगे कहा कि वह फिर से उड़ान भरने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है. उसने कहा है, जैसा कि आप सभी जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान निकालने और परिचालन को शुरू करने के लिए आवेदन दिया हुआ है. हम जल्द ही बुकिंग लेने में सक्षम होंगे. हम आपके धैर्य के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं.

गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने ग्राहकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. फ्लाइट कैंसलेशन से हुई असुविधा वाले यात्री इस मामले में किसी भी तरह की मदद के लिए 1800 2100 999 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा एयरलाइन के बारे में किसी भी तरह का फीडबैक देने के लिए @flygofirst.com पर ईमेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details