दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Go First News : गो फर्स्ट के कर्मचारियों का खुशी से खिला चेहरा, एयरलाइन परिचालन से पहले देगी सैलरी - गो फर्स्ट ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया

गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना (CEO Kaushik Khona) ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि परिचालन शुरू होने से पहले ही उन्हें अप्रैल माह का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा. हालांकि डीजीसीए Go First की तैयारियों का 'ऑडिट' करने के बाद परिचालन की अनुमति देगा. पढ़ें पूरी खबर...

Go First News
गो फर्स्ट

By

Published : May 24, 2023, 3:04 PM IST

मुंबई : खराब वित्तीय हालात के कारण दिवालिया हो चुकी विमानन कंपनी गो फर्स्ट के फिर से संचालन शुरू करने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा खबर आई है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) गो फर्स्ट को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले उसकी तैयारियों का ‘ऑडिट’ करेगा. अगर तैयारियां डीजीसीए के अनुसार रहती है तो Go First अपना संचालन शुरू कर सकेगा. गो फर्स्ट ने अपने कर्मचारियों को भेजी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है.

गो फर्स्ट ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन ने नियामक के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. जिससे यह संकेत मिलता है कि वह जल्द से जल्द उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम कर रही है. एयरलाइन ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा कि डीजीसीए आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने के लिए एक ऑडिट करेगा. एक बार नियामक द्वारा मंजूरी मिलने के बाद हम जल्द दोबारा परिचालन शुरू कर देंगे.

पढ़ें :Go First की उड़ान 26 मई तक बंद, जानें सेवा कब होगी बहाल और केसै मिलेगा रिफंड

कर्मचारियों को परिचालन से पहले मिलेगा वेतन
इसके अलावा कर्मचारियों को मंगलवार रात भेजी गई सूचना में कहा गया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने आश्वस्त किया है कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल माह का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा. इसके अलावा आगामी महीने से वेतन का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाएगा. यह सूचना गो फर्स्ट के परिचालन प्रमुख रजित रंजन ने कर्मचारियों को भेजी है.

3 मई से गो फर्स्ट की उड़ानें बंद : गो फर्स्ट ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत सहयोग दिया है और एयरलाइन को जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए कहा है. आपको बता दें कि नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं. खबरें आ रही थी एयरलाइन 20 विमानों के साथ 27 मई से अपना परिचालन शुरू करेगा. लेकिन अब यह डीजीसीए के निर्णय पर निर्भर करता है. फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में है.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें :Go First News: गो फर्स्ट के विमानों पर पट्टेदारों का कब्जा नहीं, NCLAT ने दिवालियापन फैसले को रखा बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details