दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Go First News: गो फर्स्ट की उड़ान फिर हुई कैंसिल, इस तारिख तक नहीं कर पाएंगे यात्रा, जानें अपडेट

गो फर्स्ट ने एक बार फिर अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है. अब एयरलाइन ने कौन सा नया डेट निर्धारित किया है उड़ान भरने के लिए, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Go First News
गो फर्स्ट

By

Published : May 31, 2023, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: आर्थिक संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने एक बार फिर अपनी सभी प्लाइट्स कैंसिल कर दी है. अब 4 जून तक एयरलाइन अपनी कोई भी उड़ान नहीं भरेगी. कंपनी ने ट्विटर कर यह जानकारी दी. गो फर्स्ट ने ट्विट कर कहा- हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि Go First अनुसूचित उड़ानें चार जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं. फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा. एयरलाइन ने कहा है कि वह जल्द बुकिंग फिर से शुरू करेगी.

3 मई से फ्लाइट्स कैंसिल करने का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि गो फर्स्ट ने सबसे पहले 3 से 5 मई को अपनी फ्लाइटस कैंसिल की थी. इसके बाद से ही उड़ानें रद्द करने का सिलसिला जारी है. बीच में यह कयास लगाए जा रहे थे कि एयरलाइन 27 मई से अपनी उड़ानें फिर से शुरू करेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. 4 जून तक फ्लाइट्स कैंसिल करने से पहले 28 मई तक उड़ानें रद्दथी. और अब एयरलाइन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

गो फर्स्ट की डीजीसीए अधिकारियों से की मुलाकात
वित्तीय संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट ने सोमवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ बैठक करके एयरलाइन के रिवाइवल प्लान पर बातचीत की. गो फर्स्ट के अधिकारियों ने DGCA के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की कि कैसे एयरलाइन को एक बार फिर खड़ा किया जाए. दरअसल विमान नियामक DGCA ने एयरलाइन को 30 दिनों की मोहल्लत दी है, जिसमें उसे बताना है कि फिर से उड़ान सेवा शुरू करने का कंपनी का क्या प्लान है, वह विस्तार से डीजीसीए को बताए. जिसकी समीक्षा करने के बाद विमान नियामक Go First को फिर से उड़ान संचालित करने की प्रमिशन देगी.

ये भी पढे़ं

दोबारा उड़ान भरने की कवायद
गो फर्स्ट ने 2 मई को खुद को दिवाला घोषित करने के लिए NLCT में याचिका दायर की थी. जिसे एनएलसीटी ने स्वीकार कर लिया. लेकिन इस फैसले के खिलाफ गो फर्स्ट के चार लेंडर NCLAT में चलें गए. इस मामले में सुनवाई हुई और 22 मई को एनसीएलएटी ने NLCT के फैसले को बरकरार रखा. फिलहाल इस मुद्दे पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है लेकिन चार पार्टियां ऐसी है, जो Go First एयरलाइन को दिवालिया घोषित करने का विरोध कर रही हैं. वहीं, एयरलाइन दोबारा उड़ान भरने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details