दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Layoff News: साल 2023 में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने गवाई अपनी नौकरी, फरवरी में इतनों की हुई छंटनी - tech workers

छंटनी की गाज कर्मचारियों पर इस तरह गिर रही है कि लगता है कि कोई नया रिकार्ड ही बन जाएगा. केवल फरवरी माह में 17 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनियों ने निकाल दिया गया है. वहीं, जनवरी में लगभग 1 लाख लोगों पर छंटनी की गाज गिरी. इस छंटनी में कौन- कौन सी कंपनियां शामिल रहीं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Layoff News
छंटनी 2023

By

Published : Feb 12, 2023, 2:34 PM IST

नई दिल्ली : टेक उद्योग में 17,400 से अधिक कर्मचारियों ने वैश्विक स्तर पर फरवरी के महीने में नौकरी खो दी है. भारत में भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. 2023 में अब तक, दुनिया भर में लगभग 340 कंपनियों ने 1.10 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. इस महीने छंटनी शुरू करने वाली प्रमुख कंपनियों में याहू, बायजू, गो डैडी, गिटहब, ईबे, ऑटो डेस्क, ओएलक्स ग्रुप और अन्य शामिल हैं.

जनवरी माह में 1 लाख लोगों की गई नौकरी :लेऑफ डॉट एफवाईआई की वेबसाइट के अनुसार, जनवरी के महीने में 1 लाख के करीब लोगों ने वैश्विक स्तर पर नौकरी खो दी है. अकेले जनवरी में दुनिया भर में 288 से अधिक कंपनियों द्वारा औसतन प्रतिदिन 3,300 से अधिक तकनीकी कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. मंदी की आशंकाओं के बीच आने वाले दिनों में नौकरियों में और कटौती की संभावना है. पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद, मेटा (पूर्व में फेसबुक) कथित तौर पर अपने कर्मचारियों की संख्या को और कम करने की योजना बना रहा है.

साल 2022 में डेढ़ लाख से ज्यादा की छंटनी :एविएशन कंपनी बोइंग इस साल फाइनेंस और एचआर वर्टिकल में 2,000 नौकरियों की कमी कर रही है और कंपनी इनमें से एक तिहाई जॉब टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (टीसीएस) को बेंगलुरु में आउटसोर्स करती है. 2022 में, 1,000 से अधिक कंपनियों ने 1,54,336 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब तक ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है.

ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने गवाई नौकरी :ट्वीटर से शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला जानें कितने कंपनियों पर जाकर थमेगा. या फिर ये छंटनी का सिलसिला क्या यू ही चलता रहेगा. साल 2023 में केवल फरवरी माह में वैश्विक स्तर पर 17,400 लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है. वहीं जनवरी माह में लगभग 1 लाख लोगों पर छंटनी की गाज गिरी थी. बात करें साल 2022 से अब तक की छंटनी की तो ढाई लाख से ज्यादा टेक कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details