दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market : वैश्विक रुझान, वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल - Global trends

सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार की चाल कैसा रहेगी, ये वैश्विक रुझान, वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी. इस मामले पर मार्केट एक्सपर्ट का क्या कहना है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
शेयर मार्केट

By

Published : May 28, 2023, 11:27 AM IST

नई दिल्ली :स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों, एफआईआई के प्रवाह और वैश्विक रुझानों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. अमेरिका के लोन समझौते और संस्थागत प्रवाह पर भी सभी की निगाह रहेगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'इस सप्ताह बाजार भागीदार संस्थागत प्रवाह पर करीबी नजर रखेंगे क्योंकि माना जाता है जब विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) दोनों शुद्ध लिवाल हो जाते हैं, तो बाजार में कुछ मुनाफावसूली की संभावना बन जाती है.’

मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में लोन सीमा को लेकर गतिविधियां महत्वपूर्ण रहेंगी. इसके अलावा अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों, बॉन्ड पर प्रतिफल, डॉलर सूचकांक की चाल और कच्चे तेल के दाम पर भी भागीदारों की निगाह रहेगी. उन्होंने कहा, घरेलू मोर्चे पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े और वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह नए महीने की शुरुआत होगी. ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वाहन बिक्री, विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई आंकड़ों पर होगी. इससे पहले 31 मई को जीडीपी के आंकड़े आने हैं.’ विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े गुरुवार को आएंगे. उन्होंने कहा कि इन सब कारकों के अलावा बाजार भागीदारों की निगाह अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर रहेगी. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 फीसदी के लाभ में रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बीते सप्ताह घरेलू बाजारों का प्रदर्शन वैश्विक घटनाक्रमों से प्रभावित रहा. इनमें अमेरिका में ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर गतिरोध, जर्मनी में मंदी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियां शामिल हैं.’

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details