नई दिल्ली: भारत के आर्थिक पुनरुद्धार पर वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट (Global Economic Crisis), ऊंची महंगाई दर और वित्तीय स्थिति तंग होने का असर नहीं पड़ेगा. रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस (Moodys Investor Service) ने देश का रेटिंग परिदृश्य स्थिर बरकरार रखते हुए मंगलवार को ये बातें कही. मूडीज (Moodys) के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत रहेगी, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में यह 8.7 प्रतिशत थी. वहीं 2023-24 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी है.
रेटिंग एजेंसी ने भारत को बीएए3 (BAA3) रेटिंग दी हुई है, जो निम्न निवेश स्तर की रेटिंग है. पिछले साल अक्टूबर में रेटिंग परिदृश्य को नकारात्मक से स्थिर किया था. मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की साख की स्थिति समेत उच्च वृद्धि क्षमता के साथ बड़ी और विविध अर्थव्यवस्था, बाहरी मोर्चे पर अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है और सरकार के कर्ज के लिये स्थिर घरेलू वित्तपोषण आधार उसकी मजबूती को बताता है।
पढ़ें:आईटी, बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 49 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
साख को लेकर मुख्य चुनौतियों में निम्न प्रति व्यक्ति आय, केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकारों (State Government) का अधिक कर्ज, ऋण लेने की क्षमता और सुधारों को प्रभावी तरीके से लागू करना शामिल हैं. रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमें नहीं लगता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति और केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दरों में वृद्धि समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) के लिये बढ़ती चुनौतियां वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में भारत में जारी पुनरुद्धार पर प्रतिकूल असर डालेंगी।