दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Jeet Adani Engagement: उद्योगपति गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत की हुई सगाई, जानें कौन है दुल्हन - Jeet Adani got engaged to Diva Jaemin Shah

भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी (Indian industrialist Gautam Adani) के घर अब फिर से शहनाई बजने वाली है. गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी ने रविवार को बेहद सादे अंदाज में दीवा जैमीन शाह से सगाई कर ली.

gautam adanis son jeet got engaged know who is ride
उद्योगपति गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत की हुई सगाई, जानें कौन है दुल्हन

By

Published : Mar 14, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी ने रविवार 12 मार्च को दीवा जैमीन शाह से सगाई कर (Jeet Adani got engaged to Diva Jaemin Shah) ली. दरअसल, सगाई अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित की गई थी, इस समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उपस्थित थे. बता दें दिवा सी.दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. चूंकि जीत और दिवा की सगाई एक निजी मामला था, इसलिए समारोह के बारे में अब तक बहुत कम जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

जीत अडानी के सगाई समारोह से जो तस्वीरें सामने आई है. उनमें से एक में यह जोड़ी स्वर्ग में बनी जोड़ी की तरह लग रही थी. दिवा टोन में पारंपरिक पोशाक पहनी थी. पेस्टल ब्लू दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में दिवा बेहद प्यारी और सुंदर लग रही है. हल्के रंग की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ पेस्टल ब्लू कुर्ता सेट में जीत और दिवा की जोड़ी जम गई. जीत अडाणी ने University of Pennsylvania School of Engineering and Applied Sciences से अपनी स्टडी पूरी की है. वह 2019 में अडाणी समूह में शामिल हुए और वर्तमान में समूह वित्त के उपाध्यक्ष हैं.

जानें कौन है जीत अडाणी
वर्तमान में जीत अडाणी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (ग्रुप फाइनेंस) हैं, जिसे उन्होंने 2019 में ज्वाइन किया था. अडानी समूह की वेबसाइट के अनुसार, जीत अडानी हवाई अड्डे के कारोबार के साथ-साथ अदानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहा है. बता दें गौतम अडाणी के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे करण, जो अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं, की शादी परिधि श्रॉफ से हुई है. परिधि सिरिल श्रॉफ की बेटी हैं जो लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास के मैनेजिंग पार्टनर हैं.

ये भी पढ़ें:Gautam Adani ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, 'सचाई की जीत होगी'

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details