मुंबई:अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर के भाव चढ़ने लगे हैं. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15-20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया. शुरुआती कारोबार में अडाणी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन आज अडाणी समूह के शेयरों के भाव में तेजी देखी गयी. इससे निवेशकों को एक बार फिर से इस समूह पर भरोसा बढ़ा है. लंबे समय बाद इस समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई. अडाणी समूह की दो कंपनियों ने अपर सर्किट को छू लिया. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट में तेजी देखने को मिली.
क्या होता है अपर सर्किट:शेयर बाजार में दो तरह के सर्किट होते हैं. पहला अपर सर्किट और दूसरा लोवर सर्किट. अपर सर्किट किसी शेयर की उस दिन की अधिकतम कीमत होती है. इस तरह लोवर सर्किट किसी शेयर की उस दिन की न्यूनतम कीमत होती है.
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15-20 प्रतिशत के उछाल के साथ अपनी ऊपरी सीमा यानी 1,808.25 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकनॉमिक जोन 8.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 595 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1.28 लाख करोड़ रुपये पर था.