नई दिल्ली:आडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने नए साल में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज अपने नाम कर लिया है. बता दें, अमीरों की ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में अडाणी 12वें स्थान पर हैं. अडाणी का नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर पहुंच गया है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 97 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे और दुनिया में 13वें नंबर पर बने हैं. बता दें, गौतम अडाणी से पहले मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.
नए साल में तीन अरबपतियों की नेटवर्थ में आई तेजी
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, नए साल में दुनिया के शार्ष 20 अरबपतियों में से केवल तीन की नेटवर्थ में तेजी आई है. इनमें अडाणी और अंबानी के अलावा अमेरिका के अनुभवी निवेशक वॉरेन बफे भी शामिल हैं. गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ. 24 घंटे के अंदर उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ी है.