नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर अडाणी ग्रुप ने वित्तवर्ष 22-23 के लिए अडाणी पोर्टफोलियो परिणाम स्नैपशॉट संग्रह जारी किया है. अडाणी ग्रुप ने समूह पोर्टफोलियो स्तर (सभी समूह कंपनियों को मिलाकर) में अपना उच्चतम एबिटा (EBITDA) 57,219 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 36 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.
एबिटा 36 फीसदी बढ़ा
अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का बीते वित्त वर्ष 2022-23 का कर-पूर्व लाभ (एबिटा) 36 फीसदी बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये रहा है. समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. Adani Group ने बयान में कहा कि निकट भविष्य में पुनर्वित का कोई जोखिम नहीं है और न ही कैश की जरूरत है. अडाणी समूह बंदरगाह से लेकर हवाई अड्डा, बिजली उत्पादन से लेकर पारेषण और वितरण, खाद्य तेल से लेकर एफएमसीजी उत्पाद, लॉजिस्टिक्स और सीमेंट क्षेत्रों में कार्यरत है.
ग्रुप में लगातारकैश फ्लो आ रहा
ईबीआईटीडीए जो वर्ष के दौरान शुरू की गई परियोजनाओं के वार्षिकीकरण पर विचार करता है, उसका रन-रेट EBITDA के लिए 66,566 करोड़ रुपये है.
अडाणी पोर्टफोलियो कंपनियां यूटिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों में काम करती हैं, जिसमें 83 प्रतिशत से अधिक Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization (EBITDA) कोर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों से उत्पन्न होता है, जो सुनिश्चित और लगातार नकदी प्रवाह प्रदान करता है.