नई दिल्ली : मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के बाद, गेमिंग स्टार्टअप हाइक ने ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार के 28 प्रतिशत जीएसटी फैसले का दूसरा शिकार बना है, कविन भारती मित्तल द्वारा स्थापित स्टार्टअप ने लगभग 55 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. मित्तल ने कहा, 'जीएसटी में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हमारी ओर तानी गई बंदूक है.'
कविन भारती मित्तल ने कहा-
'लगभग 55 लोग (22 प्रतिशत कर्मचारी) - जिनमें से 24 नॉन फुल टाइम कर्मचारी हैं. कारोबार अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में है, लेकिन GST में यह 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हमारी ओर तानी गई बंदूक है.'उन्होंने कहा, हमें इसमें से कुछ आत्मसात करने की आवश्यकता होगी और परिणामस्वरूप हाइक/रश में कार्यबल में कमी आएगी.'
हाइक रश गेमिंग यूनिवर्स (आरजीयू) नामक ब्लॉकचेन-आधारित रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म संचालित करता है. मित्तल ने एक आंतरिक ईमेल में कहा है कि जीएसटी ब्लैक स्वान इवेंट #2 है और यह टीडीएस से कहीं बड़ा है. जीएसटी में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हमारी ओर तानी गई बंदूक है. हालांकि हम इसमें से कुछ को आत्मसात करने की उम्मीद करते हैं, लेकिन हम इसे पूरा आत्मसात नहीं कर सकते हैं. प्रभाव बहुत बड़ा है.