नई दिल्ली : घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा (Nazara) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. वर्तमान में नजारा टेक में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर वह 3.5 फीसदी करना चाहते हैं. इस खबर के बाद से ही नजारा टेक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर में लगभग 10 फीसदी या 69.95 रुपये से बढ़कर प्रति शेयर 829.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. नजारा कंपनी का कुल मार्केट कैप 5.52 करोड़ रुपये है.
100 करोड़ फंड जुटाने का प्लान
दरअसल गेमिंग और मीडिया फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज फंड जुटाना चाहती है. फर्म ने सोमवार को कहा कि वह इक्विटी शेयर के माध्यम से रिटेल स्टॉकब्रोकर जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ से 100 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए कंपनी ने कामथ को 714 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की है. बता दें, 10 जुलाई को नजारा बोर्ड के मेंबर ने 750 करोड़ रुपये का फंड इक्विटी शेयर के माध्यम से जुटाने की मंजूरी दे दी.