दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Total Energies Deal with Adani: फ्रांस की तेल कंपनी के साथ अडाणी ग्रुप की हो सकती है डील, 700 मिलियन डॉलर निवेश की उम्मीद - अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोप

फ्रांस की तेल कंपनी Total Energies SE अडाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी में 700 मिलियन डॉलर का निवेश करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी Adani Green Energy Ltd में कुछ हिस्सेदारी खरीद सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani Group
अडाणी ग्रुप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी कंपनी और फ्रांस की टोटल एनर्जीज SE के बीच रिएन्यूएबल एनर्जी को लेकर बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस की तेल कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के कुछ प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है. ये सौदा 700 मिलियन डॉलर में होने का अनुमान है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अडाणी ग्रुप और टोटल एनर्जीज SE के बीच इस डील को लेकर अभी केवल बातचीत चल रही है. हालांकि सौदे की राशि का अभी पता नहीं चला है. इस मामले पर अडाणी समूह और टोटल एनर्जी की तरफ से किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया गया है.

डील से दोनों को होने वाला फायदा
अगर ये सौदा हो जाता है तो भरतीय बाजार में टोटल एनर्जी की उपस्थिति बढ़ेगी. साथ ही वह जो अपने रिएन्यूएबल एनर्जी के पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहता है, उसका वह लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा. वही, दूसरी तरफ इस डील से अडाणी ग्रुप को उसके रिएन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए निवेशक मिल जाएगा. यानी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी की व्यवस्था हो जाएगी. इसके अलावा ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान से रिकवरी करने में भी मदद मिलेगी.

अडाणी ग्रीन के शेयरों में उछाल

अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोप
इस साल की शुरुआत में 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर एक नाकारात्मक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें शेयर मैन्यूपुलेशन, स्टॉक फ्रॉड जैसे 86 गंभीर आरोप लगाए गए. जिसके बाद अडाणी ग्रुप को भारी नुकसान हुआ. लेकिन अब उसके शेयर इस रिपोर्ट से हुए नुकसान से रिकवरी कर रहे हैं.

ग्रीन एनर्जी के शेयर में तेजी
इस खबर के बाद Adani Green Energy Ltd के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके शेयर 2.48 फीसदी या 24.40 रुपये से बढ़कर 1008.20 रुपये पर बंद हुए. जबिक कारोबार के दौरान इसके शेयर 1012 रुपये के अपने आज के हाई लेवल पर पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details