नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी कंपनी और फ्रांस की टोटल एनर्जीज SE के बीच रिएन्यूएबल एनर्जी को लेकर बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस की तेल कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के कुछ प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है. ये सौदा 700 मिलियन डॉलर में होने का अनुमान है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अडाणी ग्रुप और टोटल एनर्जीज SE के बीच इस डील को लेकर अभी केवल बातचीत चल रही है. हालांकि सौदे की राशि का अभी पता नहीं चला है. इस मामले पर अडाणी समूह और टोटल एनर्जी की तरफ से किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया गया है.
डील से दोनों को होने वाला फायदा
अगर ये सौदा हो जाता है तो भरतीय बाजार में टोटल एनर्जी की उपस्थिति बढ़ेगी. साथ ही वह जो अपने रिएन्यूएबल एनर्जी के पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहता है, उसका वह लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा. वही, दूसरी तरफ इस डील से अडाणी ग्रुप को उसके रिएन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए निवेशक मिल जाएगा. यानी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी की व्यवस्था हो जाएगी. इसके अलावा ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान से रिकवरी करने में भी मदद मिलेगी.