दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Foxconn Investment : भारत में फॉक्सकॉन अपने निवेश को करेगा डबल, रोजगार बढ़ने की उम्मीद - भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली

भारत के बाजार को देखते हुए फॉक्सकॉन अपने निवेश और वर्कफोर्स को डबल करने की योजना बना रहा है. कंपनी अगले साल तक अपने इस प्लान को एग्जिक्यूट भी कर देगी. भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

Foxconn India
फॉक्सकॉन का भारत में निवेश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : ताइवान की आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन भारत में अपने निवेश और वर्कफोस को अगले साल तक डबल करने की योजना बना रही है. भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने रविवार को इस बाब की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने अपने प्लान के बारे में बहुत अधिक डिटेल्स नहीं बताई. बता दें, कंपनी के और निवेश करने से देश में रोजगार बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, वी ली ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन (17 सितंबर) पर उन्हें बधाई भी दी.

वी ली ने एक लिंक्डइन पोस्ट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- 'आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में, फॉक्सकॉन भारत में सुचारू रूप से और तेजी से विकसित हुआ है. भारत में रोजगार, एफडीआई और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, हम अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे.'

भारत में फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई

फॉक्सकॉन हाल के समय में तेजी से भारत में निवेश कर रहा है. जिसके मद्देनजर कर्नाटक सरकार और फॉक्सकॉन के बीच कुछ समय पहले ही दो प्रोजक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेट (LOI) पर सहमति बनी है. जिसके तहत फॉक्सकॉन कर्नाटक में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. दो प्रोजेक्ट्स में से एक चिप निर्माण और दूसरा प्रोजेक्ट आईफोन निर्माण में इस्तेमाल होने वाला केसिंग बनाने के प्लांट लगाने पर किया जाएगा.

ताइवान की आईफोन निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन (कॉन्सेप्ट इमेज)

इसके अलावा फॉक्सकॉन तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में 1,600 करोड़ रुपये की लागत से एक नई मोबाइल कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी. जिसके लिए सरकार और कंपनी के बीच एक एलओआई लेटर पर साइन हुआ है. इसके अलावा फॉक्सकॉन द्वारा भारत के अन्य राज्यों मसलन गुजरात और तेलंगाना में भी निवेश करने की योजना है. इस तरह वह भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है.

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू जुलाई के अंत में गांधीनगर में सेमीकॉनइंडिया 2023 में भाग लेने के लिए भारत में थे और बाद में चेन्नई गए. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू से मुलाकात की और भारत में सेमीकंडक्टर और चिप विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने की कंपनी की योजनाओं का स्वागत किया.

ये भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details