दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में अरबों डॉलर का निवेश कर सकती है Foxconn, सालाना 10 अरब डॉलर का हुआ कारोबार - फॉक्सकॉन कहां की कंपनी है

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की योजना बना रही है. क्योंकि कंपनी का भारत में सालाना व्यापार 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है. पढ़ें इस मामले में Foxconn Chairman Young Liu ने क्या कहा...

Foxconn
फॉक्सकॉन का भारत में निवेश का प्लान

By

Published : Aug 16, 2023, 9:49 AM IST

नई दिल्ली : ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन का भारत में अच्छा मुनाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए कंपनी का मानना है कि भारत में परिचालन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित करने की स्थिति में अरबों डॉलर का निवेश किया जा सकता है.

होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर यंग लियू ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकन की भारतीय इकाई ने 10 अरब डॉलर का सालाना कारोबार आंकड़ा हासिल कर लिया है. और यहां पर अभी व्यापक निवेश की गुंजाइश मौजूद है.

फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने कहा-
‘फॉक्सकॉन का वार्षिक राजस्व 200 अरब डॉलर रहा है. भारतीय बाजार के आकार को ध्यान में रखते हुए अगर हम वहां पर अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित कर पाते हैं, तो अरबों डॉलर का निवेश तो महज शुरुआत है.’

लियू ने आगे कहा कि फॉक्सकॉन इस समय भारत में करीब नौ परिसरों का परिचालन कर रही है. जहां पर 30 से अधिक संयंत्र मौजूद हैं. लियू ने कहा कि भारत में हमारे कारोबार का सालाना आकार करीब 10 अरब डॉलर है. भारत में हमारी कारोबारी संभावनाओं को लेकर निवेशकों की तरफ से सवाल आने का मतलब है कि इस देश में एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा मौजूद है.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details