नई दिल्ली : ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन का भारत में अच्छा मुनाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए कंपनी का मानना है कि भारत में परिचालन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित करने की स्थिति में अरबों डॉलर का निवेश किया जा सकता है.
होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन और चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर यंग लियू ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकन की भारतीय इकाई ने 10 अरब डॉलर का सालाना कारोबार आंकड़ा हासिल कर लिया है. और यहां पर अभी व्यापक निवेश की गुंजाइश मौजूद है.
फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू ने कहा-
‘फॉक्सकॉन का वार्षिक राजस्व 200 अरब डॉलर रहा है. भारतीय बाजार के आकार को ध्यान में रखते हुए अगर हम वहां पर अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित कर पाते हैं, तो अरबों डॉलर का निवेश तो महज शुरुआत है.’