मुंबई : भारत के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा समूह के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का आज यानी 12 अप्रैल 2023 को उनके आवास पर निधन हो गया. उन्होंने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वह भारत के सबसे उम्रदराज बिजनेसमैन थे. हाल ही में जारी हुए फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट 2023 में उनका नाम 16 अरबपतियों के साथ पहली बार शामिल हुआ था. इस लिस्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर (Keshub Mahindra Net Worth) है.
इनसपैक (INSPACe) के अध्यक्ष पवन के गोयनका ने ट्वीट कर केशब महिंद्रा के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, बिजनेस जगत ने आज अपने सबसे महान व्यक्तित्व में से एक केशव महिंद्रा को खो दिया है. उन्होंने आगे लिखा है कि उनसे मुलाकात हमेशा शानदार रहती थी. केशब महिंद्रा को याद करते हुए गोयनका ने लिखा कि वह हमेशा बिजनेस, इकोनॉमिक्स और सोशल चीजों को शानदार तरीके से जोड़ने की प्रतिभा रखते थे.