दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

FPI Investment : एफपीआई का भारतीय बाजार पर भरोसा, 15 दिनों में डाले 23,152 करोड़ रुपये - भारतीय शेयर बाजार

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है. 15 दिनों में विदेशी निवेशकों ने 23,152 करोड़ रुपये डाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

FPI Investment
भारतीय बाजार में अप्रैल माह में एफपीआई निवेश

By

Published : May 14, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों में दिलचस्पी दिखाते हुए 23,152 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और वृद्धि की गुंजाइश घटने, मजबूत वृहद आर्थिक परिदृश्य और कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बीच विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार की तरफ आकर्षण बढ़ा है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही FPI 2023 में 8,572 करोड़ रुपये के साथ शुद्ध लिवाल बन गए हैं.

सैंक्टम वेल्थ के उत्पाद और समाधान सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा कि आगे चलकर शेष माह में भी FPI प्रवाह मजबूत रहने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका के गैर-कृषि पेरोल और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप रहे हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, रुपया मजबूत बना हुआ है और निकट भविष्य में डॉलर में गिरावट की संभावना है. ऐसे में FPI भारत में लिवाली जारी रखेंगे. भारत के वृहद संकेतकों में सुधार से भी यहां प्रवाह बढ़ेगा.’

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 1-12 मई के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 23,152 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और वृद्धि की संभावना घटने, मजबूत घरेलू वृहद परिदृश्य और बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से भारतीय बाजार के प्रति एफपीआई का आकर्षण बढ़ा है. मई के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने शेयरों के अलावा ऋण या बॉन्ड बाजार में 68 करोड़ रुपये डाले हैं.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :Stock Market : सोमवार को शेयर मार्केट पर इन फैक्टर्स का रहेगा असर, तय होगी बाजार की दिशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details