दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

FPI Investment in May: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा, चार दिनों में डाले 10,850 करोड़ रुपये - FPI Investment in May

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है. मई माह के चार कारोबारी सत्र में FPI ने 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले मार्च और अप्रैल में भी यह आकड़ा अच्छा रहा था.

FPI Investment in May
मई में एफपीआई निवेश

By

Published : May 7, 2023, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) मई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. देश के स्थिर वृहद आर्थिक माहौल, जीएसटी संग्रह के मजबूत आंकड़ों और कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच FPI ने पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर बाजारों में 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले अप्रैल में एफपीआई ने शेयरों में 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये डाले थे.

मार्च में अडाणी ग्रुप में सबसे ज्यादा निवेश
मार्च में एफपीआई का निवेश मुख्य रूप से अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडाणी समूह की कंपनियों में किया गया था. यदि अडाणी समूह की कंपनियों को मिले निवेश को हटा दिया जाए, तो मार्च में एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहेगा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे चलकर रुपये में मजबूती और चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे भारत में पूंजी प्रवाह बढ़ाने में मदद करेंगे.

चार कारोबारी सत्र में 10,850 करोड़ रुपये का निवेश
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने दो से पांच मई के दौरान चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 10,850 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि FPI देश के स्थिर वृहद आर्थिक माहौल, जीएसटी संग्रह के मजबूत आंकड़ों और कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं.’ समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार से 2,460 करोड़ रुपये निकाले हैं.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :FPI Investment : एफपीआई भारतीय बाजार में बने खरीदार, एक माह में खरीदे इतने करोड़ के शेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details