दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

FPI Investment: एफपीआई का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी, जून में अब तक किए इतने करोड़ रुपये निवेश - एफपीआई ने जून माह में कितना निवेश किया

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी है. जानें जून माह में निवेशकों ने कितना निवेश किया. पढ़ें पूरी खबर...

FPI Investment
एफपीआई ने जून माह में कितना निवेश किया

By

Published : Jun 25, 2023, 12:26 PM IST

नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी है और जून में उन्होंने अब तक 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. इससे पहले जून माह में ही मात्र नौ दिनों में विदेशी निवेशकों ने 9,800 करोड़ रुपये जमा किए थे. उन्होंने देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत कॉरपोरेट आय पर भरोसा जताया है.

मई में किया था सबसे अधिक निवेश
डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि Foreign Portfolio Investors (FPIs) ने मई में इक्विटी में 43,838 करोड़ रुपये निवेश किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है. यह आंकड़ा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये था. इससे पहले, जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में कोषों का प्रवाह अस्थिर हो सकता है. खासतौर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद. बता दे कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने पिछली बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. आंकड़ों के मुताबिक 1-23 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details