इंदौर: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर को मिनी मुम्बई भी कहा जाता है. यहां जो आता है उसका तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद लिए बगैर यहां से जाने का मन नहीं करता. यही कारण है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन ( Pravasi Bhartiya Sammelan) के मौके पर सराफा और 56 दुकानों की छंटा निराली है. इंदौर के प्रसिद्ध सराफा और 56 दुकानों पर प्रवासी भारतीयों के आगमन को लेकर उत्साह (Food market of Indore Decorated for migrants) का वातावरण है. इन्दौरियों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं और स्वागत में होर्डिंग्स लगाए हैं. 7 जनवरी को भी यहां पर कई प्रवासी पहुंचे और इंदौर के दही-बड़े, कचोरी, टिक्की, इंदौरी डोसा, शिकंजी और जलेबी का आनंद लिया. ठंड में गरमा-गरम गराडू भी लोगों की पसंद बना . PM Modi in indore for Pravasi Bhartiya Divas. Pravasi Bhartiya .
56 दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया
खानपान के लिए प्रसिद्ध 56 दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां के दुकानदार पलक-पावड़े बिछा कर प्रवासी भारतीयों का स्वागत कर रहे हैं. विगत 45 वर्ष से फालूदा, मटका-कुल्फी और कोल्ड-कॉफी की दुकान चला रहे राकेश हसीजा कहते हैं कि हमारे यहां की आइसक्रीम, फालूदा और मटका कुल्फी बहुत प्रसिद्ध है. इसका अनूठा जायका प्रवासी भारतीयों के जिभ का स्वाद बढ़ाएगा. ऐतिहासिक राजवाड़ा को दुल्हन की तरह सजा है.