नई दिल्ली: सरकार देश में चावल, दाल और गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है. इन खाद्य पदार्थों के मूल्य को कम करने के लिए सरकार ने हाल ही में गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है. और अब अनुमान लगाया जा रहा है कि खाद्य मंत्रालय जल्द ही गेहूं और दाल की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी कुछ ऐसे ही कड़े कदम उठा सकती है.
चावल निर्यात को लेकर भारत सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया है कि बासमती चावल और सभी तरह के उसना चावल के निर्यात नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी केवल गैर-बासमती कच्चा चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह फैसला देश में चावल की पर्याप्त मात्रा को बनाए रखने के लिए लिया गया है. ताकि इसकी कीमतों में ज्यादा इजाफा न हो. चावल एक्सपोर्ट बैन का फैसला देश में देरी से आए मानसून के चलते धान की फसल को हुए नुकसान के मद्देनजर लिया गया है. बता दें कि भारत बड़े पैमाने पर बामसती चावल का निर्यात करता है.