नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने शुक्रवार को संकटों और सामाजिक आर्थिक परिवर्तनों के प्रबंधन में व्यस्त उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (ईएमडीई) की जलवायु सुरक्षा और विकास के बीच की दुविधा को रेखांकित किया. जापान के निगाता में कल्याण के लिए आर्थिक नीतियों पर आयोजित G7 की बैठक को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी गरीबों के लिए बाजार और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच में सुधार करती है.
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी तक पहुंच ने लोगों को सशक्त बनाया है और Gross Domestic Product (GDP) संकेतकों से परे जाकर सशक्तीकरण को मापने के तरीकों पर चर्चा करने की आवश्यकता है. वित्त मंत्री ने सतत विकास और पर्यावरण के महत्व पर बात की. उन्होंने इसके छोटे समयावधि और लंबे समयावधि को संतुलित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
पढ़ें :FM Sitharaman Japan Visit : निर्मला सीतारमण आज से जापान दौरे पर, G7 बैठक में होंगी शामिल