नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ‘कृषि विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय कोष’ (आईएफएडी) के प्रमुख अल्वारो लारियो से मुलाकात कर उभरते वैश्विक मुद्दों के अलावा आपसी हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की. इस बैठक में सीतारमण ने इस बात पर बल दिया कि IFAD जैसे बहुपक्षीय संस्थानों को खाद्य भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण और छोटे आकार की खेती को लाभकारी बनाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रभावी योगदान देना चाहिए.
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ध्यान देने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को खाद्य सुरक्षा, ऋण संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी नई वैश्विक चुनौतियों से निपटने का रास्ता निकालना चाहिए. वित्त मंत्री ने आईएफएडी प्रमुख से मुलाकात के दौरान नई और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) की निष्पक्ष समीक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में इस मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा कि आईएफएडी प्रमुख ने जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहे भारत के प्रयासों की सराहना की. लारियो ने जलवायु परिवर्तन को आईएफएडी की गतिविधियों के केंद्र में लाने से भी अवगत कराया.