दिल्ली

delhi

फ्लेयर राइटिंग IPO लिस्टिंग की हो गई घोषणा, शेयरों में आई तेजी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:25 PM IST

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 83 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. शेयर बाजार में फ्लेयर राइटिंग IPO की लिस्टिंग की घोषणा कर दी गई है. पढ़ें खबर... (Flair Writing ipo, IPOs, primary market, Flair Writing IPO Listing date, E Flair Writing ipo list)

Flair Writing IPO Listing date
फ्लेयर राइटिंग IPO लिस्टिंग की हो गई घोषणा

मुंबई : फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की लिस्टिंग की घोषणा की गई है. फ्लेयर आईपीओ लिस्टिंग की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे निवेशकों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बता दें, शुक्रवार 1 दिसंबर 2023 को होने की संभावना है. पिछले सप्ताह बाजार में कई IPO लॉन्च हुए थे. जिसमें गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेक्नोलॉजीज के अलावा फ्लेयर राइटिंग का भी नाम शामिल था.

ग्रे मार्केट में तेजी
इस बीच, भीड़भाड़ वाले प्राथमिक बाजार में, फ्लेयर आईपीओ पर ग्रे मार्केट में और तेजी आ गई है. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 82 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुला था
बता दें, फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ बुधवार 22 नवंबर को सदस्यता के लिए खुला और शुक्रवार, 24 नवंबर को बंद हो गया था. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ मूल्य बैंड 5 रुपये के अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 288 रुपये से 304 रुपये की सीमा में निर्धारित किया गया था. फ्लेयर आईपीओ का लॉट साइज 49 इक्विटी शेयरों का है. इस कंपनी के 593 करोड़ रुपये के IPO में 292 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 9,901,315 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था.

निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसे आईपीओ को 49.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी को 122 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, खुदरा निवेशकों इसे ने 13.73 गुना सब्सक्राइब किया था. शेयर बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद ग्रे मार्केट में फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का प्रीमियम काफी उपर चढ़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details