दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Fino Payments Bank: लघु वित्त बैंक बनना चाहता है फिनो पेमेंट्स बैंक, जल्द आरबीआई के पास करेगा आवेदन

फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) ने हाल ही में अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है. जिसके बाद कंपनी ने लघु वित्त बैंक बनने का फैसला लिया है.

Fino Payments Bank
फिनो पेमेंट्स बैंक

By

Published : Jul 20, 2023, 1:34 PM IST

मुंबई : फिनो पेमेंट्स बैंक अपने परिचालन के पांच साल पूरे करने के बाद अब एक लघु वित्त बैंक बनने का इच्छुक है. कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋषि गुप्ता ने यह बात कही है. नवी मुंबई की कंपनी फिनो पेटेक की अनुषंगी फिनो पेमेंट्स बैंक को भारत पेट्रोलियम, आईसीआईसीआई ग्रुप, ब्लैकस्टोन, आईएफसी, इन्टेल और एलआईसी जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है.

कंपनी ने जुलाई 2017 में 410 शाखाओं के साथ परिचालन शुरू किया था. यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद चौथा भुगतान बैंक है. फिनो एक रेमिटेंस सेवा प्रदाता यानी धन प्रेषण कंपनी है. इसने रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिलने के बाद अपने अधिकांश फिनो मनी मार्ट आउटलेट को बैंक शाखाओं में बदल दिया है. इसके अलावा फिनो इस क्षेत्र की एकमात्र ऋणदाता है जिसके शेयरों का एक्सचेंज में कारोबार होता है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋषि गुप्ता ने कहा-
'हमने परिचालन के पांच साल पूरे कर लिए हैं. नियामकीय और अनुपालन के नजरिये से हम अब लघु वित्त बैंक बनने के पात्र हैं. हमारा निदेशक मंडल भी यह बदलाव चाहता है. हम जल्द इस बारे में रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास आवेदन करने जा रहे हैं.’

यह पूछे जाने पर कि कंपनी लघु वित्त बैंक के बजाय पूर्ण सेवा बैंक बनने का प्रयास क्यों नहीं कर रही है, गुप्ता ने कहा, हमारी कंपनी पूंजी और क्षमता के दृष्टिकोण से पूर्ण सेवा वाणिज्यिक बैंक में बदलाव के लिए बहुत छोटी है. उन्होंने आगे कहा कि बैंक डिजिटल परिसंपत्तियों के निर्माण और डिजिटल पेशकश को मजबूत करने के लिए फिनो 2.0 पहल के तहत वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के साथ गठजोड़ पर ध्यान केंद्रित करके कारोबार को आगे बढ़ाएगा.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details