नई दिल्ली:ऑनलाइन शापिंग के लिए लोगों के मन में होड़ लगी रहती है. इस त्योहारी सीजन कई ई-कॉमर्स प्लेटऑर्म ने अपना जलवा बिखेरा है. वैसें तो ई-कॉमर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेजन और फ्लिपकार्ट रहते हैं. वहीं, हर साल त्योहार के दौरान अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लेकर आता. वहीं, फ्लिपकार्ट अपनी बिग बिलियन डेज सेल से लोगों को आकर्षित करते है.
इस सेल में मीशो, नायका और पर्पल जैसी अन्य कंपनियां भी हिस्सा ली है. इन प्लेटफॉर्म पर भी त्योहारों को लेकर अलग-अलग सेल लगी है. इन प्लेटफॉर्म पर बिक्री, जो एक ही तारीख (8 अक्टूबर) को शुरू हुई और तीन सप्ताह से चल लगातार चल रही है. इन सभी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच आपस में ग्राहकों को लेकर काफी कंपटीशन है.
इस साल कौन सा दावेदार बड़ा विजेता होगा. फिलहाल अभी तो इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों विशिष्ट श्रेणियों में स्पष्ट विजेता के रूप में उभर रहे है. इस बार अमेजन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र (न्यूट्रास्यूटिकल्स, जिम उपकरण और इसी तरह) में ग्राहकों के लिए पसंदीदा ई कॉमर्स रहा है. जबकि फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन और पहनने योग्य वस्तुओं के मामले में अपनी बढ़त बनाए रखी है.