मुंबई:फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की है. फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर गुरुवार को बीएसई पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 1.40 फीसदी के इश्यू प्राइस के मुकाबले 137.75 रुपये पर लिस्ट हुआ. NSE पर स्टॉक 138 रुपए के मुल्य पर लिस्ट हुआ है. मतलब स्टॉक बीएसई पर 1.61 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग से पहले, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) शून्य रहा, जिसने फ्लैट-टू-नेगेटिव लिस्टिंग का सुझाव दिया.
फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर नहीं हैं. बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में व्यापार के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर तटस्थ है. बता दें, जीएमपी वह प्रीमियम है जिस पर स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने से पहले आईपीओ शेयरों का अनौपचारिक बाजार में कारोबार किया जाता है.