नई दिल्ली : बैंकिंग संकट और मंदी की आशंकाओं के बीच मंहगाई से मुकाबला करने के लिए फेडरल रिजर्व बैंक ने अपनी पॉलिसी रेट में इजाफा किया है. Fed Reserve Bank ने एक बार फिर 25 बेसिस प्वॉइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. इसी के साथ अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 16 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं. यह 10वीं बार है जब फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हालांकि बैंक ने अब आगे कोई बढ़ोत्तरी न करने का संकेत दिया है.
बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने कहा कि समिति आने वाली सूचनाओं की बारिकी से निगरानी करेगी और मॉनिटरी पॉलिसी के प्रभाव का आकलन करेगी. पॉलिसी मीटिंग के बाद Fed Reserve Chairman Jerome Powell ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला बना हुआ है. हालांकि फाइनेशियल सिस्टम में उथल-पुथल की वजह से ग्रोथ और खर्च दोनों की रफ्तार धीमी हुई है. Fed Reserve Bank के ब्याज बढ़ोत्तरी से अमेरिका में लोन और महंगा हो जाएगा.