दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अक्टूबर में एफडीआई फ्लो 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा - प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

भारत में आने वाला एफडीआई अक्टूबर माह में 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो अर्थव्यवस्था की मजबूत होती बुनियाद को दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर...( FDI flow, FDI flow reached 21-month high in October, RBI, RBI report, Foreign Direct Investment)

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 26, 2023, 1:29 PM IST

मुंबई :आरबीआई जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में आने वाला एफडीआई अक्टूबर में 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो अर्थव्यवस्था की मजबूत होती बुनियाद को दर्शाता है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में भारत में शुद्ध एफडीआई सितंबर के 1.55 अरब डॉलर से बढ़कर 5.9 अरब डॉलर रहा. यह लगातार तीसरा महीना है जब नेट एफडीआई में बढ़ोतरी देखी गई है.

अक्टूबर में एफडीआई फ्लो 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

इन क्षेत्रों में हुआ निवेश
इक्विटी में पूरे एफडीआई फ्लो का लगभग चार से पांचवां हिस्सा विनिर्माण, खुदरा, ऊर्जा और वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश किया गया. मॉरीशस, सिंगापुर, साइप्रस और जापान प्रमुख देश थे जहां से देश में एफडीआई का फ्लो हुआ. हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के आंकड़ों से पता चलता है कि शुद्ध एफडीआई फ्लो पिछले साल की समान अवधि के 20.8 बिलियन डॉलर से घटकर 10.4 बिलियन डॉलर रह गया.

अक्टूबर में एफडीआई फ्लो 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

भारत बना सबसे अधिक एफडीआई प्राप्त करने वाला देश
इस महीने जारी संयुक्त राष्ट्र ईएससीएपी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में मंदी के बीच भारत लगातार दूसरे वर्ष 2023 में सबसे अधिक एफडीआई प्राप्त करने वाला देश बना हुआ है. एक्सटर्नल कमर्शियल बौरोइंग (ईसीबी) और नॉन-रेसिटेंट डिपोजिट अकाउंट्स के तहत नेट फ्लो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है और बाहरी एफडीआई प्रतिबद्धताओं में भी गिरावट आई है, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है.

अक्टूबर में एफडीआई फ्लो 21 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

आरबीआई को रुपए को स्थिर करने में मिलती है मदद
आरबीआई द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़कर 15 दिसंबर तक 20 महीने के उच्चतम स्तर 615.97 बिलियन डॉलर पहुंच गया. बता दें, विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से आरबीआई को रुपए को स्थिर करने में मदद मिलती है. आरबीआई रुपए को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी कर हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है. देश की विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तेज गिरावट से आरबीआई के पास रुपए को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details