नई दिल्ली: फादर्स डे हर साल जून में तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार Father's Day 18 जून को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने पिता को ऐसी फाइनेंशियल गिफ्ट दे सकते हैं, जो उनके बड़े काम की होगी. कपड़ा, मोबाइल और अन्य गैजेट तो कुछ समय के लिए उनके काम आएंगे लेकिन फाइनेंशिल संबंधी गिफ्ट उन्हें भविष्य में सुरक्षा प्रदान करेंगे. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास तोहफों के बारे में...
हेल्थ इंश्योरेंस की सुरक्षा दें
अगर आपके पिता बुजुर्ग हैं तो आप उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकते हैं. हालांकि बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस मिलना आसान नहीं है. लेकिन अगर आप उन्हें ये गिफ्ट देते हैं तो भविष्य में उनके काम आ सकता है. साथ ही यह तोहफा आपके मेडिकल खर्चों को कम कर देगा. कई कंपनियां हेल्थ की जांच करके सीनियर सीटिजन को हेल्थ इंश्योरेंस देती है.
लोन चुकाने में पिता की मदद करें
अगर आपके पिता के नाम पर लोन हैं और आप पैसे कमाने लगे हैं. तो अपने पिता का लोन चुका कर आप उन्हें एक बेहतर गिफ्ट दे सकते हैं. लोन चुकाने से आप उनकी वित्तीय तौर पर मदद करेंगे.