दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अप्रैल में निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटा बढ़कर 20 अरब डॉलर पर - व्यापार घाटा बढ़कर 20 अरब डॉलर पर

मंत्रालय के अनुसार, पिछले माह देश का आयात भी 26.55 प्रतिशत बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15.29 अरब डॉलर पर था.

अप्रैल में निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल में निर्यात 24 प्रतिशत बढ़ा

By

Published : May 3, 2022, 7:23 PM IST

नई दिल्ली:भारत का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल, 2022 में 24.22 प्रतिशत बढ़कर 38.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 20 अरब डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन उत्पाद जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से अप्रैल में निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले माह देश का आयात भी 26.55 प्रतिशत बढ़कर 58.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 20.07 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 15.29 अरब डॉलर पर था. इसके अलावा कच्चे तेल का आयात अप्रैल में 81.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19.5 अरब डॉलर पर जा पंहुचा. कोयला, कोक का आयात वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में उछलकर 4.8 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में दो अरब डॉलर था.

सोने का आयात हालांकि आलोच्य माह में घटकर 1.68 डॉलर पर रहा, जो अप्रैल, 2021 में 6.23 अरब डॉलर था. मंत्रालय ने बताया कि इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात पिछले महीने में 15.38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.2 अरब डॉलर और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 113.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.73 डॉलर पर पंहुच गया.

पढ़ें:फार्मा निर्यात 2021-22 में बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये पर

वहीं रत्न और आभूषणों का निर्यात समीक्षाहीन महीने में 2.11 प्रतिशत घट गया और 3.3 अरब डॉलर का रहा. भारतीय निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में अबतक सबसे अधिक निर्यात, क्षेत्र के लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details