दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Ericsson survey: भारत में दिसंबर 2023 तक 31 मिलियन यूजर्स होंगे 5जी फोन में अपग्रेड

एरिक्सन कंज्यूमर लैब ग्लोबल सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक 2023 तक भारत में 3.1 करोड़ लोग 5जी फोन ले सकते है. बता दें कि इंडिया में ज्यादातर लोग वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग, मोबाइल गेमिंग के लिए 5जी का यूज करते है. पढ़ें पूरी खबर...

Ericsson survey
एरिक्सन की रिपोर्ट

By PTI

Published : Oct 3, 2023, 5:27 PM IST

नयी दिल्ली: देश में अल्ट्रा हाई-स्पीड सेवाओं को तेजी से अपनाने के बीच 2023 में भारत में कम से कम 3.1 करोड़ उपयोगकर्ताओं के 5जी फोन लेने की उम्मीद है. एरिक्सन की रिपोर्ट में यह बात कही गई. एरिक्सन कंज्यूमर लैब ग्लोबल सर्वे के अनुसार, भारत में 5जी ने 4जी की तुलना में समग्र नेटवर्क संतुष्टि को 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है.

टेलीकॉम उपकरण निर्माता दिग्गज स्वीडिश कंपनी एरिक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी दृष्टिकोण और सामर्थ्य के आधार पर 2023 में 3.1 करोड़ उपयोगकर्ता 5जी फोन ले सकते हैं. यह देश में 5जी को अपनाने के लिए विशाल अवसर प्रस्तुत करता है. भारत में 5जी उपयोगकर्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग सेवाएं, मोबाइल गेमिंग आदि के लिए इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं. वे अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, चीन और कई अन्य जैसे अन्य शुरुआती 5जी बाजारों में उपयोगकर्ताओं की तुलना में इन सेवाओं पर प्रति सप्ताह औसतन दो घंटे अधिक बिताते हैं.

दुनिया में 5जी नेटवर्क को लेकर लोगों के बीच काफी जागरूकता बढ़ गई है. ग्लोबल स्तर पर लोग 5जी नेटवर्क का यूज कर रहे है. भारतीय यूजर्स ने 5जी सब्सक्रिप्शन को जोड़ने में काफी योगदान दिया है. एरिक्सन मोबिलिटी की पिछली रिपोर्ट में जानकारी दूसरी तिमाही में ग्लोबल 5जी सब्सक्रिप्शन में 175 मिलियन की बढ़त देखने को मिली, जबकि भारत में इस दौरान 70 लाख से ज्यादा नए यूजर्स के सात ओवरऑल मोबाइल सब्सक्रिप्शन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई.

ये भी पढ़ें-layoff in Ericsson: इस टेलीकॉम कंपनी में भी होगी छंटनी, निकाले जाएंगे 8500 कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details