नई दिल्ली :कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2022-23 में 13.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 1.39 करोड़ सदस्य जोड़े हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 1.22 करोड़ सदस्य जुड़े थे. इस संबंध में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया कि ईपीएफओ से मार्च में 13.40 लाख सदस्य जुड़े हैं. इनमें करीब 7.58 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं.
ईपीएफओ के मुताबिक नए जुड़ने वाले सदस्यों में सबसे ज्यादा 18-21 आयु वर्ग के थे. इन सदस्यों की संख्या 2.35 लाख थी. इसके बाद 22-25 आयु वर्ग के 1.94 लाख सदस्य शामिल हुए हैं, जबकि मार्च में जुड़े कुल सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग के नए सदस्य 56.60 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक करीब 10.09 लाख सदस्यों ने दोबारा सदस्यता ली. वहीं, लैंगिक आधार पर मार्च में शुद्ध रूप से 2.57 लाख महिला सदस्य जुड़ीं, जो इस महीने जुड़े कुल सदस्यों का 19.21 फीसदी है. इनमें से 1.91 लाख महिला सदस्य नई ज्वाइनिंग हैं. यह सभी नए ज्वाइन करने वालों का लगभग 25.16 प्रतिशत है.