नई दिल्ली:ईपैक ड्यूरेबल्स का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) आज सदस्यता के लिए खुल गया है. 23 जनवरी को बंद होने वाले इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये का ताजा इक्विटी इश्यू और 1.04 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. ऑफर के जरिए कंपनी की योजना करीब 640 करोड़ रुपये जुटाने की है. आईपीओ से ताजा आय का उपयोग पूंजी विस्तार योजनाओं को वित्तपोषित करने और अपने बकाया लोन का कुछ हिस्सा चुकाने के लिए किया जाएगा.
कंपनी का प्राइस बैंड
कंपनी ने प्रति शेयर 218-230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 65 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. ऑफर का लगभग 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.