दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में नहीं होंगे शामिल - एलन मस्क ट्विटर निदेशक मंडल

ट्विटर इंक के सीईओ पराग अग्रवाल ने बताया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे. मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं.

Elon Musk
एलन मस्क

By

Published : Apr 11, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 1:35 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :अरबपति और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे. पूर्व में मस्क को ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मस्क ने सप्ताहांत में ट्विटर पर संभावित बदलावों का सुझाव दिया था, जिसमें साइट को विज्ञापन-मुक्त बनाना भी शामिल है. वर्ष 2021 में ट्विटर के राजस्व का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा विज्ञापनों से आया.

अग्रवाल ने मूल रूप से टेस्ला के कर्मचारियों को भेजे गए एक रीपोस्टेड नोट में लिखा, 'बोर्ड में एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 (नौ अप्रैल 2022) से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह स्पष्ट किया कि वह बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​​​है कि यह बेहतरी के लिए है.' अग्रवाल ने मस्क के निर्णय के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. उन्होंने लिखा, 'ट्विटर बोर्ड का मानना ​​​​है कि एलन को कंपनी के एक भरोसेमंद सहायक के रूप में माना जाता है, जहां उन्हें सभी बोर्ड सदस्यों की तरह कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना है, यह सबसे बेहतर रास्ता है.'

मस्क ने बीती रात साढ़े नौ बजे मुंह पर हाथ रखे गोल आंखों वाले चेहरे की इमोजी ट्वीट की थी, जो अक्सर शर्मिंदगी या हंसी और कभी-कभी 'उप्स के भाव' (गलती के एहसास पर प्रकट किया जाने वाले भाव) के संदर्भ में उपयोग की जाती है. यह स्पष्ट नहीं है कि मस्क के इस ट्वीट का क्या मतलब है और उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया. बता दें, अमेरिकी इलेक्ट्र‍िक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर की संचालक कंपनी ट्विटर इंक में 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी. इस हिस्सेदारी के लिए एलन मस्क ने लगभग तीन बिलियन डॉलर का निवेश किया है.

जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर इंक के 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं. सोशल मीडिया कंपनी में यह हिस्सेदारी खरीदने के बाद ट्विटर के शेयर की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक उछाल आया था. ट्विटर इंक ने जानकारी दी थी कि एलन मस्क के पास अपनी इंडिविजुअल एबिलिटी में सामान्य स्टॉक के 73,486,938 शेयर हैं. एलन मस्क ने यह सौदा 14 मार्च को किया था. अब वह ट्विटर के सबसे बड़े स्टॉक होल्डर हैं.

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने ट्विटर में किया तीन बिलियन डॉलर का निवेश

Last Updated : Apr 11, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details