नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क हमेशा अपने कारनामो की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पिछले ही साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क इसमें लगातार नए-नए बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि ट्विटर को नए सीईओ को तलाश है. यानी वो अपना सीइओ पद छोड़ना चाहते हैं. हालांकि एलन मस्क की ये तलाश अब खत्म हो चुकी है. उन्होंने नए Twitter CEO की घोषणा कर दी है.
Twitter का नया CEO: Twitter का नया CEO कोई इंसान नहीं बल्कि एलन मस्क का पालतू कुत्ता है. जिसका नाम है Floki (Shibu Inc) हैं. एलन मस्क ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि यह दूसरों से अच्छा है. दूसरी फोटो ट्वीट कर मस्क ने लिखा कि ये नंबर के साथ अच्छा है. जबकि तीसरे फोटो में मस्क ने अपने नए सीईओ के स्टाइल वाली फोटो पोस्ट की है और उसकी प्रशंसा की है. लोग इस पर कई तरह के रिएक्शन दे भी रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मस्क के इस पोस्ट को 224.4k लाइक मिल चुके हैं. वहीं, 9,244 लोगों ने कमेंट भी किया है. लोग इसे मजाकिया रुप में देख रहे हैं.
साल के अंत तक ट्विटर के सीईओ की उम्मीद :अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल के अंत तक ट्विटर के लिए सीईओ मिलने की उम्मीद है. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में एक वीडियो कॉल के माध्यम से बोलते हुए, मस्क ने कहा कि यह सुनिश्चित करना कि मंच कार्य कर सकता है, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है. 'मुझे लगता है कि मुझे संगठन को स्थिर करने और यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि यह प्रॉफिट में रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक मैं ट्विटर का नया सीईओ ढूंढ लूंगा.