दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Electricity Consumption : बीते वित्त वर्ष में बिजली की खपत 9.5 फीसदी से बढ़ी, जानें इस साल कितनी रहेगी मांग

देश में बीते साल की तुलना में इस वर्ष बिजली की खपत बढ़ने की उम्मीद है. इस मांग को देखते हुए ऊर्जा मंत्रालय ने कोयला आयात का निर्देश दिया है. हालांकि इस साल मार्च में पिछले साल की तुलना में बिजली की खपत कम रही. पढ़ें पूरी खबर....

Electricity Consumption
बिजली की खपत

By

Published : Apr 16, 2023, 12:47 PM IST

नई दिल्ली : देश में बिजली की खपत बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी से बढ़कर 1,503.65 अरब यूनिट (बीयू) हो गई. इसका मुख्य कारण आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के बीच बिजली की मांग बढ़ना है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में बिजली की खपत 1,374.02 अरब यूनिट थी.

इस साल बिजली की मांग 229 गीगावॉट रहेगी
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा जारी बिजली आपूर्ति के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में अधिकतम बिजली की आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 207.23 गीगावॉट हो गई, जो 2021-22 में 200.53 गीगावॉट थी. विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बिजली की खपत और मांग में काफी सुधार देखने को मिलेगा. बिजली मंत्रालय ने इन गर्मियों में बिजली की अधिकतम मांग 229 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.

कोयला आयात का निर्देश
मंत्रालय आयातित कोयला आधारित संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाने का पहले ही निर्देश दे चुका है. इसके अलावा मंत्रालय ने घरेलू कोयला आधारित संयंत्रों से गर्मियों में बिजली की भारी मांग को पूरा करने के लिए मिश्रण के लिए कोयला आयात करने को कहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली की खपत में बढ़ोतरी से स्पष्ट पता चलता है कि देश में आर्थिक गतिविधियां सुधर रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि मार्च में देश में बारिश नहीं होती, तो बीते वित्त वर्ष में बिजली खपत में वृद्धि दो अंक में होती.

इस साल मार्च में बिजली की खपत कम
देश में बारिश की वजह से मार्च में बिजली की मांग प्रभावित हुई है. मार्च, 2023 में बिजली की खपत एक साल पहले की समान अवधि के 128.47 अरब यूनिट से घटकर 126.21 अरब यूनिट रह गई. अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक बिजली की खपत 2021-22 के स्तर को पार कर गई थी. अप्रैल, 2022 से फरवरी, 2023 तक बिजली की खपत 1,377.43 अरब यूनिट रही, जो पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में दर्ज 1,374.02 अरब यूनिट से अधिक है. विश्लेषकों का मानना है कि 2023-24 में बिजली खपत में वृद्धि दो अंक यानी 10 प्रतिशत से अधिक रह सकती है.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :Electricity Use: बिजली खपत 1375 अरब यूनिट पहुंची, इस साल रहेगी इतनी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details