सिंगापुर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने यहां भारत के आसियान और पूर्वी एशिया के देशों के राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी की. दक्षिण पूर्व एशिया में अपने दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर आये जयशंकर सिंगापुर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य में सहयोग बढ़ाने के अवसर भी तलाशेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मेरे मित्र रक्षा मंत्री एन इंग हेन से आज अच्छी मुलाकात हुई. हमारे राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उनका आभार. उनके रणनीतिक ज्ञान और आकलन का हमेशा प्रशंसक रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमने क्षेत्र में विकास का जायजा लिया और भारत के निहितार्थ उनका आकलन किया. हमारे राजदूतों द्वारा दी गई अंतर्दृष्टि नीति निर्माण में मूल्यवान इनपुट हैं.