नई दिल्ली:ओबेरॉय ग्रुप के चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार को निधन हो गया. पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय को पाइनोर ऑफ इंडियन हॉस्पिटैलिटी के रूप में जाना जाता है. एक बयान में कहा गया कि बड़े दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पीआरएस ओबेरॉय का आज निधन हो गया. इसमें कहा गया है कि हॉस्पिटैलिटी इंटस्ट्री में एक महान हस्ती, ओबेरॉय की विरासत ने सीमाओं को पार करते हुए वैश्विक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है. पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय की कुल संपत्ति 4,010 करोड़ रुपये है.
होटलों और कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रार्थना आयोजित होगी
इनका अंतिम संस्कार समारोह मंगलवार शाम 4 बजे भगवंती ओबेरॉय चैरिटेबल ट्रस्ट, ओबेरॉय फार्म, कापसहेड़ा में आयोजित किया जाएगा. बयान में कहा गया, हम उन लोगों को हार्दिक निमंत्रण देते हैं जो ओबेरॉय को जानते हैं कि वे इसमें शामिल हों और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें. इसके अलावा, साथ ही कहा गया कि आज होटलों और कॉर्पोरेट कार्यालय में उनके लिए प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी.