दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

DOMS इंडस्ट्रीज के शेयर होंगे इस दिन लिस्ट, जानें कब होगा - स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज

DOMS Industries shares to list- स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का तीन दिवसीय आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ. कंपनी के शेयर बुधवार को लिस्ट होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

DOMS Industries shares to list
DOMS इंडस्ट्रीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:स्टेशनरी निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज कंपनी 1,200 करोड़ रुपये का तीन दिवसीय आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ. हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के जरिए केवल 350 करोड़ रुपये जुटाए क्योंकि बाकी हिस्सा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था. तीन दिनों में DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं, तीसरे दिन डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 99.34 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे यह प्लाजा वायर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के बाद 2023 के सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड आईपीओ में से एक बन गया.

इस साल सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया
DOMS इंडस्ट्रीज के 1,000 करोड़ से अधिक के आईपीओ के लिए, यह साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया आईपीओ है. वहीं, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए, DOMS इंडस्ट्रीज को 65,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगी है. DOMS इंडस्ट्रीज IPO के QIB हिस्से को 122 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत हिस्से को ऑफर पर शेयरों की तुलना में 70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल भाग को 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, DOMS इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में 542 प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रहे हैं. लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए निवेशक ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर नजर बनाई रखी है.

DOMS कंपनी के बारे में
DOMS इंडस्ट्रीज घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 45 से अधिक देशों में फैला हुआ है. कंपनी स्टेशनरी और कला उत्पादों को डिजाइन, विकसित करती है. भारत के ब्रांडेड 'स्टेशनरी और कला' उत्पाद बाजार में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 19, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details