नई दिल्ली:देश में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या अगस्त में जुलाई की तुलना में चार प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.01 करोड़ हो गई. जुलाई में 97.05 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों (Domestic air traffic recorded growth) से सफर किया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, 'इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान कुल 7.70 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों के जरिये यात्रा की. इसमें सालाना आधार पर 67.38 प्रतिशत और मासिक आधार पर 50.96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.'
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की घरेलू बाजार में अगस्त के दौरान हिस्सेदारी 57.7 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 58.8 प्रतिशत थी. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, विस्तार की आलोच्य माह में कुल घरलू यात्रियों की संख्या में हिस्सेदारी 9.7 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 10.4 प्रतिशत थी. देश की नई एयरलाइन अकासा एयर ने इस दौरान घरेलू बाजार में 0.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. कंपनी ने सात अगस्त को परिचालन शुरू किया है.