दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IPO खुलते ही डोम्स इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹538 करोड़ - डोम्स इंडस्ट्रीज

पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. IPO खुलते ही इसमे निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब. पढ़ें पूरी खबर... (Domes Industries IPO opens, Doms industries ipo launch date, Doms industries ipo open today, Doms industries ipo issue price, Doms industries ipo price band, Doms industries ipo GMP)

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Dec 13, 2023, 2:50 PM IST

नई दिल्ली : पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज ने अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 790 रुपये के उच्च मूल्य पर 55 कोषों को 68.07 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

जमकर किया गया सब्सक्राइब
एनएसई पर 13:24 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 2,76,23,106 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन में तब्दील हो गईं. रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटगरी को 11.74 गुना सब्सक्राइब किया गया. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.51 गुना अभिदान मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का कोटा 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.

निवेशकों से कंपनी ने 538 करोड़ रुपये जुटाए
इस आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में 350 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 850 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश है. ऑफर के लिए मूल्य सीमा 750-790 रुपये प्रति शेयर है. आज पहले दिन DOMS इंडस्ट्रीज ने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग लेखन उपकरणों, वॉटरकलर पेन, मार्कर और हाइलाइटर्स की एक श्रृंखला के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करने के लिए एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए किया जाएगा.

मालूम हो, जेएम फाइनेंशियल, बीएनपी पारिबा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस ऑफर के प्रबंधक हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details