नई दिल्ली : पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज ने अपने एंकर निवेशकों से 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने 790 रुपये के उच्च मूल्य पर 55 कोषों को 68.07 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.
जमकर किया गया सब्सक्राइब
एनएसई पर 13:24 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 88,37,407 शेयरों के मुकाबले 2,76,23,106 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन में तब्दील हो गईं. रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटगरी को 11.74 गुना सब्सक्राइब किया गया. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.51 गुना अभिदान मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का कोटा 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.